Indian Railway में Moving Rolling stock के लिए निश्चित किए गए Standard Moving Dimension को यदि कोई Consignment उल्लंघन (Infringe) करता है तो वैसे Consignment को Over Dimensional Consignment कहते है।
इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी Over Dimensional Consignment किसी Static Structure ( स्थावर संरचना ) के सम्पर्क में आकर उसे क्षतिग्रस्त न करे । जैसे – पूल , Platform, Signal Post, Tunnel इत्यादि।
Over Dimensional Consignment के संचालन का नियम क्या है ?
रेलवे में Over Dimensional Consignment के संचालन का नियम उसके विभिन्न प्रकार पर निर्भर करता है।
Over Dimensional Consignment (ODC) कितने प्रकार के होते है ?
Over Dimensional Consignment और Fixed structure के बीच minimum distance के आधार पर Over Dimensional Consignment को तीन प्रकार का निर्धारित किया गया है।
(I). Class A :
वैसा Consignment जिसके बहरी सतह और fixed structure के बीच 09 inch की दूरी हो या vertical और horizontal क्रमशः 3 -3 inch की अतिरिक्त खाली स्थान उछाल और लर्च के लिए देने के बाद कुल 6 inch की clearance बचती हो तो उसे Class -A Over Dimensional Consignment कहते है।
(II). Class-B :
वैसा Consignment जिसके बहरी सतह और fixed structure के बीच 06 inch से अधिक मगर 09 inch से कम की दूरी हो या vertical और horizontal क्रमशः 3 -3 inch की अतिरिक्त खाली स्थान उछाल और लर्च के लिए देने के बाद कुल 6 inch से कम की clearance बचती हो तो उसे Class -B Over Dimensional Consignment कहते है।
(III). Class-C :
वैसा Consignment जिसके बहरी सतह और fixed structure के बीच 06 inch से कम की दूरी हो या vertical और horizontal क्रमशः 3 -3 inch की अतिरिक्त खाली स्थान उछाल और लर्च के लिए देने के बाद कुल 3 inch से कम की clearance बचती हो तो उसे Class -C Over Dimensional Consignment कहते है।
Who is the Sanction Authority of ODC in Railway (मंजूरी प्राधिकारी) :
Over Dimensional Consignment के परिचालन में static structure ( स्थावर संरचना ) और Consignment दोनों की सुरक्षा का ध्यान रखना आवश्यक होता है। इसलिए Over Dimensional Consignment का परिचालन Competent Authority से आदेश मिलने के बाद ही किया जाता है। विभिन्न Dimensional वाले Over Dimensional Consignment की परिचालन की अनुमति निम्नलिखित अधिकारियो द्वारा दिया जाता है –
Class -A Over Dimensional Consignment – Divisional Officer या PCOM
Class -B Over Dimensional Consignment – Dy. Chief Engineer (SLC ), HQR
Class -C Over Dimensional Consignment – CRS
Railway में Over Dimensional Consignment(ODC) परिचालन की प्रक्रिया क्या है ?
वैसी Over Dimensional Consignment जिसका परिचालन एक या एक से अधिक Zone में होना हो तब जहा से Journey प्रारम्भ होनी हो उस Zone के PCOM इसका Co-ordination करेंगे।PCOM के office में एक Hd. TXR को Over Dimensional Consignment के परिचालन के लिए नियुक्त किया जाता है। Over Dimensional Consignment परिचालन में निम्नलिखित चार (04) प्रक्रिया अपनायी जाती है –
(I) Provisional Sanction
(II) Loading of the Consignment
(III) Final Sanction
(IV) Actual Movement
(I). Provisional Sanction :
जिस station पर ODC बुकिंग के लिए लाया जाता है उस station का Station Master (SM) इसकी सूचना PCOM Office को देगा तथा साथ में उसकी measurement, weight , loading station , destination station का नाम, किस रस्ते से परिचालन होगा इन सूचनाओं के साथ ODC का पूर्ण sketching भी भेजेगा।
सूचना प्राप्त होने के बाद PCOM Office में ODC से सम्बंधित Hd. TXR उन सभी zone के PCOM Office को इसकी सूचना देगा, जिससे होकर ODC का परिचालन प्रस्तावित है। Local Railway में परिचलित होने वाले ODC के लिए यह आवश्यक नहीं है।
संबंधित Zonal Railway से अनुमति प्राप्त होने के बाद प्रारम्भिक Zone का Hd. TXR इस निर्देश के साथ कि ODC की loading किस प्रकार के wagon में करना है, प्रारम्भिक स्टेशन के SM को Provisional Sanction भेजेगा।
(II). Over Dimensional Consignment की Loading :
PCOM Office से Provisional Sanction मिलने के बाद संम्बन्धित SM निर्देशित प्रकार का wagon, Over Dimensional Consignment के loading के लिए supply करेगा। Wagon supply के बाद ODC को सावधानी पूर्वक उस पर load किया जायेगा साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा कि किसी भी pair of wheel पर axil load limit का उलंघन न हो।
Loading सकपूर्ण होने के बाद Station / sectional HTXR द्वारा ODC और उसके Packing की सम्पूर्ण नापी की जायगी और इसकी सूचना PCOM Office को भेजी जाएगी।
(III). Final Sanction :
loading की सूचना प्राप्त होने के बाद PCOM Office के HTXR इसके परिचालन के लिए आदेश प्राप्त करने की प्रक्रिया की शुरुआत करेगा।
यदि ODC का परिचालन अन्य रेलवे से होकर होना हो तो संबंधित ODC और उसके Packing की सम्पूर्ण नाप और पूर्ण sketching को समस्त Zone के PCOM Office को भेज कर आदेश प्राप्त किया जायेगा।
उपरोक्त सभी आदेश प्राप्त हो जाने के बाद प्रारंभिक station के Station Master को परिचालन आदेश तथा परिचान होने वाले मार्ग की सम्पूर्ण सूचना भेज दी जाएगी , साथ ही साथ सभी संबंधित Zonal Railway को भी इस आदेश की सूचना भेज दी जाएगी।
(IV). ODC का परिचालन :
PCOM Office से ODC का परिचालन की अंतिम आदेश मिलने के प्रारंभिक station के Station Master Over Dimensional Consignment, Wagon के प्रकार , परिचालन मार्ग से संबंधित सभी सूचना Control Office को भेजेगा।
Control Office ऐसी सूचना मिलने के बाद, in route सभी Control Office, station, Yard को इसकी सूचना भेजेगा तथा साथ ही लिए जाने वाले precautions की भी सूचना देगा।
What is the Speed Limits of ODC In Railway (गति सीमा) :
Maximum Speed | Maximum Speed | Maximum Speed | |
Class of ODC | BG | MG | NG |
A | Sanction Speed of a 4 wheeler Wagon | 25 KMPH | 15 KMPH |
B | 40 KMPH | 20 KMPH | 12 KMPH |
C | 25 KMPH | 15 KMPH | 08 KMPH |
Precaution (सावधानियाँ ) :
- ODC को विभिन्न रेलवे में चुने गए route पर ही परिचालित किया जायेगा।
- ODC को Passenger Train में कभी भी परिचालित नहीं किया जायेगा।
- “B” और “C” Class ODC परिचालन के समय double line section में opposite line पर गाड़ियों का परिचालन नहीं किया जायेगा।
- “B” Class ODC परिचालन के समय Sectional Traffic Inspector और TXR Staff को Escort के रूप में रखना अनिवार्य है।
- “C” Class ODC परिचालन के समय विभिन्न Department के प्रतिनिधियों को रहना अनिवीर्य है , जैसे –Engineering, Mechanical और इसे सिर्फ Day Light में ही परिचालित किया जायेगा।
What is Infringement Charges of ODC in Railway :
Rule No 130(2) of IRCA Goods Traffic No.41/Vol.I के अनुसारIndian Railway विभिन्न प्रकार के Over Dimensional Consignment के लिए infringement चार्ज वसूल करती है। जो निम्न है –
Class ODC | Calculated Rate |
A | Rs. 625 /- per wagon irrespective of distance Travelled |
B | Rs. 130/- per kilometer per wagon subject to minimum of Rs. 13000/- |
C | Rs. 590/- per kilometer per wagon subject to minimum of Rs. 59000/- |